For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बरनाला में बाइक के आगे अचानक आया कुत्ता, युवक की मौत

07:44 AM Feb 27, 2025 IST
बरनाला में बाइक के आगे अचानक आया कुत्ता  युवक की मौत
Advertisement

बरनाला, 25 फरवरी (निस)
जिले में बेसहारा पशुओं, आवारा कुत्तों से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन नगर कौंसिल का इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं है। ताजा मामले में कुत्ते से हुए सड़क हादसे में बठिंडा के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चार दिन पहले बठिंडा के करारवाला गांव का जगतार सिंह बरनाला से अपने गांव वापस जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक आवारा कुत्ता उसकी बाइक के सामने आ गया। उसने एकदम ब्रेक लगाए जिससे बाइक का बैलेंस खराब हो गया। जगतार सिंह हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां पर उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर ‌उसे डाक्टरों ने 23 फरवरी को एम्स बठिंडा रेफर कर दिया था, जहां पर उसकी आज मौत हो गई। थाना सिटी-2 के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मग्गर सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव परिवार को सौंप दिया है।

Advertisement

नगर कौंसिल को देना पड़ सकता है हर्जाना
बता दें कि अगर कहीं भी आवारा पशुओं से हादसा होता है तो अगर हादसा स्थल नगर कौंसिल, नगर निगम के तहत आता है तो नगर कौंसिल, नगर निगम को पीड़ित को हर्जाना देना पड़ सकता है, अगर नगर कौंसिल के खिलाफ कोई केस दर्ज करवा दे तो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement