For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

01:59 AM Jun 06, 2025 IST
ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद  ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
Advertisement
गुरुग्राम, 5 जून (हप्र)यहां के एक मॉल में मलबा लेने आए ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ हुए विवाद में दुकानदार ने ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। सोहना रोड पर सुभाष चौक के निकट स्थित मॉल में इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान बहरामपुर गांव निवासी वसीम (23) के रूप में हुई है। बुधवार आधी रात के बाद की हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।
Advertisement

बृहस्पतिवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस के अनुसार आईएलडी मॉल में निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण का मलबा हटाने के लिए वसीम नामक ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचा था। इसी बीच मॉल के निकट एक पान की दुकान चलाने वाले के साथ उसका विवाद हो गया। यह विवाद बड़े झगड़े में बदल गया। पान की दुकान चलाने वाले ने अपने एक दोस्त को वहां बुलाया, झगड़ा और बढ़ गया। इसी बीच दोनों ने मिलकर वसीम पर गोली चला दी। आरोप है कि पान की दुकान चलाने वाले ने शराब पी रखी थी। ट्रैक्टर चालक को गोली मारने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

गोली चलने की घटना से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने घायल ट्रैक्टर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना से पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement