प्रख्यात पंजाबी लेखक प्रो. हमदर्दवीर नौशहरवी के साहित्य सृजन पर संवाद आयोजित
समराला, 2 दिसंबर (निस)
प्रो. हमदर्दवीर नौशहरवी यादगारी कमेटी द्वारा प्रो. हमदर्दवीर नौशहरवी का जन्मदिन बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनकी शख्सियत और साहित्य सृजन पर एक भावपूर्ण संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरजिंदरपाल सिंह ने नौशहरवी से जुड़ी यादों को बड़े खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर सिंह बैनीपाल ने हमदर्दवीर की शिक्षण शैली, कॉलेज की साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी केंद्रीय भूमिका, विद्यार्थियों की जायज मांगों के संघर्ष में उनके साथ खड़े होने और उनमें दूरदृष्टि व क्रांतिकारी चेतना जगाने जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने ‘पल्स मंच’ की स्थापना और उनकी रचनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। संरक्षक करनैल सिंह धालीवाल ने हमदर्दवीर के प्रारंभिक जीवन पर गंभीरता से विचार साझा किए। इस चर्चा में नवमार्ग सफर कनाडा, लखवीर सिंह बलाला, सुरजीत सिंह ‘विषाद’, हरबंस मालवा, करमजीत सिंह आजाद माछीवाड़ा आदि ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।