माघी मेले से लौट रहे श्रद्धालु की सड़क दुर्घटना में मौत
06:52 AM Jan 15, 2025 IST
अबोहर, 14 जनवरी (निस)
मुक्तसर के माघी मेले से वापस आ रहे बाइक सवार दो श्रद्धालु मंगलवार सुबह अबोहर के गांव अमरपुरा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। थाना बहाववाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के गांव बनवाला 7 एन डब्ल्यू निवासी करीब 23 वर्षीय लवप्रीत सिंह व उसका साथी नवजोत सिंह माघी मेले और अपनी रिश्तेदारी में घूमकर वापस आ रहे थे। आज सुबह जैसे ही यह लोग गांव अमरपुरा के पास पहुंचे तो धुंध के कारण बाइक एक आवारा पशु से टकराया और दोनों दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए। घटना का पता चलते ही 108 एम्बुलेंस ने इन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने लवप्रीत को मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement