For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक विनेश फोगाट को सौंपा ज्ञापन

06:31 AM Oct 31, 2024 IST
मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक विनेश फोगाट को सौंपा ज्ञापन
जुलाना में बुधवार को विधायक विनेश फोगाट को मांगपत्र सौंपता मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 30 अक्तूबर (हप्र)
जुलाना में कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को मजदूर नेता सुभाष पांचाल की अध्यक्षता में मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मजदूर भवन जुलाना का अधूरा काम पूरा करवाने और मजदूरों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण असली मजदूर लाभ से वंचित हैं व दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। 90 दिन की वेरिफिकेशन करने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। प्रशासन व अधिकारी कह रहे हैं कि सभी अधिकारियों की आईडी बनी हुई है। लेकिन उनके पास जाते हैं तो वह साफ मना कर रहे हैं कि हमारी आईडी नहीं बनी है। सुभाष पांचाल ने कहा मजदूर लेबर शेड का अधूरा काम पूरा करवाने के लिए श्रम कल्याण बोर्ड को पहले से ही 7,35,000 रुपये का एस्टीमेट भेज रखा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसमें मजदूरों के लिए बना साइकिल स्टैंड की छत भी अधूरी पड़ी है। विधायक विनेश फोगाट ने आश्वासन दिया कि उनका समस्या का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

भाजपा का आमजन से काेई सरोकार नहीं : विनेश
जुलाना में पुराने बस स्टैंड के पास कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार द्वारा जींद महिला उत्पीड़न के मामले का दबाया जा रहा है। भाजपा को आमजन से कोई सरोकार नहीं है। एक पुलिस के बड़े अधिकारी के खिलाफ महिला पुलिसकर्मियों ने कई आरोप लगाए हैं लेकिन केवल जांच चल रही है। मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement