विधायक जगमोहन आनंद से मिला सिखों का शिष्टमंडल
करनाल, 21 अक्तूबर (हप्र)
सिखों के करनाल जिले के शिष्टमंडल ने एडवोकेट अंग्रेज सिंह पन्नु की अगुवाई में नवनियुक्त विधायक जगमोहन आनन्द से उनके निवास पर मुलाकात की और विधायक को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। लगभग 45 मिनट तक शिष्टमंडल के साथ सिक्ख समुदाय की मांगों पर चर्चा की गई। शिष्टमंडल से अंग्रेज सिंह पन्नु ने नवनियुक्त विधायक सिख समाज की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर उनको एक पत्र भी सौंपा। विधायक जगमोहन आनंद ने शिष्टमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर हरियाणा के लोकभावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय ने इस देश को बचाने के लिए व धर्म की रक्षा के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। नवनियुक्त विधायक जगमोहन आनन्द ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि करनाल के अन्दर सिख संगत की भावनाओं को सर्वोपरि रखा जायेगा। इस शिष्टमंडल में मुख्य रूप से युवा सिख नेता अंग्रेज सिंह पन्नु, ज्ञानी गुरुमुख सिंह, गुरनाम सिंह प्रधान, रामगढिय़ा एसोसिएशन, बलविन्द्र सिंह, करनैल सिंह, गुरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।