मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से मिला उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल

10:27 AM Jun 26, 2024 IST
नयी दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात करते बहादुरगढ़ के उद्यमी।-निस

बहादुरगढ़, 25 जून (निस)
बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज व फुटवियर पार्क एसोसिएशन व सीआईएफआई के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एमएसएमई के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। उन्हें बधाई देते हुए बीसीसीआई की ओर से उन्हें बहादुरगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया। उद्यमियों ने जीतन राम मांझी से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की। प्रतिनिधि मंडल में बीसीसीआई के प्रधान सुभाष जग्गा के अलावा पवन जैन, विनोद माखीजा, गौरव अग्रवाल व नरेन्द्र छिकारा शामिल थे। इस प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री से जीएसटी पर चर्चा करते हुए जीएसटी की दर को 12 फीसद से घटाकर 5 फीसद करने का अनुरोध किया ताकि व्यवसाय सामान्य रूप से चल सकें। इसके अलावा 45 दिन भुगतान नीति में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा ने बताया कि मांझी ने कहा है कि बीआईएस के मुद्दे पर वह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा करेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे।

Advertisement

Advertisement