भाट समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
चंडीगढ़, 16 नवंबर (ट्रिन्यू)
भाट समाज सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। समाज के लोगों ने हरियाणा सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों एवं फैसलों के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। समिति अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट ने मुलाकात के बाद कहा कि समाज ने मुख्यमंत्री को मांग-पत्र भेंट किया है।
समाज की ओर से मुख्यमंत्री को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। मनोहर लाल साकला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा भाट जाति को पिछड़ा वर्ग में रखा गया है। लेकिन आज तक उनके समाज के लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है। उनका कहना है कि भाट समाज के अधिकारों का फायदा पिछड़ा वर्ग के अन्य लोग उठा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए भाट जाति को लाभ देने का प्रयास किया था। लेकिन समाज को निराशा के सिवाय कुछ नहीं मिला।
साकला ने बताया कि हरियाणा में भाट जाति की जनसंख्या 80 हजार है, इस जाति की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक हालात दयनीय है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि हरियाणा में विमुक्त घुमंतु जातियों में आने वाली भाट जाति को भी उचित मान-सम्मान दिया जाए। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ नेता रामकरण जागा भाट व शौपाल भाट, किशन लाल जागा भाट, गौरव भाट भी उनके साथ मौजूद रहे।
भाट समाज सेवा समिति के मुख्य संरक्षक मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि समाज के लोग पिछले 20 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। पूर्व की सरकारों ने भी भाट जाति को सुविधाओं का भरोसा तो दिया लेकिन कभी कार्रवाई नहीं की।