मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल से मिला बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल

07:40 AM Jul 02, 2025 IST
अबोहर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री से मिलते बार एसोसिएशन के पदाधिकारी। -निस

अबोहर, 1 जुलाई (निस)
मंगलवार सुबह दिल्ली से सराय रोहिला एक्सप्रेस से श्रीगंगानगर जा रहे केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल से अबोहर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और उन्हें वकीलों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। वकीलों ने मांग की कि अबोहर में एडीजे कोर्ट स्थापित की जाए। इसके साथ ही मेघवाल नौजवान सभा ने नई आबादी गली नंबर 5 बड़ी पौड़ी में बनी मेघवाल धर्मशाला का मुद्दा उठाया। इसपर अर्जुन मेघवाल ने वकीलों व नौजवान सभा को उनकी मांगें शीघ्र ही पूरी करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडवोकेट विक्रम पवार, बार एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश बराड़, पूर्व प्रधान लखविंदर सिंह बराड़, एन के गर्ग, अभिषेक गर्ग, अर्जुन टुटेजा, अजीत पाल संधू, सोहनलाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement