अध्यापकों के पेंडिंग मामलों को लेकर अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल
फतेहाबाद, 21 जनवरी (हप्र)
अध्यापकों के पेंडिंग मामलों को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिला फतेहाबाद का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला प्रधान राजपाल मित्ताथल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिला। बैठक में जिला प्रधान के अतिरिक्त जिला सचिव देसराज माचरा, वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. नीतू डूडेजा, फतेहाबाद खंड प्रधान हरपाल हुड्डा, खंड कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सिंह, राज्य ऑडिटर सुरजीत सिंह दुसाद, राज्य सचिव पूनम कुमारी शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देवेंद्र कुमार पीजीटी हिंदी राजकीय मॉडल संस्कृति व.मा. विद्यालय फतेहाबाद, जोगेंद्र सिंह पीजीटी हिंदी मयोंद कलां के मेडिकल मामले, बलजीत सिंह पीजीटी हिस्ट्री एमपी रोही, पूना पीओन एमपी रोही के एलटीसी मामले अभी पेंडिंग है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से संबंधित जेबीटी से एचटी की पदोन्नति, टीजीटी से पीजीटी पदोन्नति के मामले शीघ्र भेजने बारे, मेडिकल बिलों का भुगतान सही न होने, एसीपी मामले जानबूझकर लटकाने का मुद्दा उठाया और बताया कि एलटीसी के मामले अभी भी पेंडिंग हैं। संघ ने मांग की कि 50 प्रतिशत से कम अंकों वाले अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के अध्यापकों को एसीपी दिया जाए।