मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समस्याओं को लेकर एचएसवीपी प्रशासक से मिला प्रतिनिधिमंडल

07:37 AM Nov 21, 2024 IST

हिसार, 20 नवंबर (हप्र)
सेक्टर्स में व्याप्त समस्याओं को लेकर हिसार संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को शहर के विभिन्न सेक्टर्स का एक प्रतिनिधिमंडल प्रात: 11 बजे एचएसवीपी प्रशासक अनीश यादव से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा। प्रशासक ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को देखते हुए दोपहर 2:30 बजे विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और उसमें प्रतिनिधिमंडल को दोबारा बुलाया ताकि अधिकारियों के समक्ष समस्याओं के निपटान का कार्य हो सके। समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल पुन: निर्धारित समय पर एचएसवीपी के कार्यालय पहुंचा। बैठक में प्रशासक अनीश यादव के साथ विभाग के एस्टेट ऑफिसर राजेश खोथ, एक्सिएन भूपेन्द्र, पवन वर्मा एवं अकाउंट ब्रांच के अधिकारी मौजूद रहे।
जितेंद्र श्योराण ने मीटिंग में शहर के सेक्टर 9-11, सेक्टर 16-17, सेक्टर 1-4, सेक्टर-33, सेक्टर-14 आदि में खाली प्लाट्स में खड़ी झाड़ियों व खरपतवार को हटवाने के साथ-साथ सभी सैक्टर्स में सीवरेज के टूटे मेनहॉल के ढक्कनों को ठीक करवाने तथा जहां पर सीवरेज लीकेज है, उन्हें रिपेयर करवाने की मांग रखी। सेक्टर 9-11 के मकान नं. 2532 से लेकर 2582 के आगे का बरसाती नाला विभाग द्वारा शुरू से ही नहीं डाला गया है जिससे बरसात के दिनों में वहां के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। उस नाले को जल्द से जल्द बनवाया जाए।
प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कल ही इसे चेक करवाकर यदि वहां पर बरसाती नाला नहीं है तो उसे डलवाने का काम शुरू किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि शहर के सभी सैक्टर्स में कंटीली झाड़ियों, जंगली घास व खरपतवार को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा सभी सैक्टर्स के सीवरेज मेनहॉल जो लीकेज हैं उन्हें ठीक किया जाए। सड़क रिपेयर व जहां नई सड़क बननी है वहां पर उन्हें तत्परता से बनाया जाए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सेक्टर 1-4 एवं 3-4 की सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 25 करोड़ की मंजूरी के लिए चीफ एडमिनिस्ट्रेटर को चिट्ठी भेजी जा चुकी है।

Advertisement

Advertisement