चाचा की हत्या का 20 लाख में किया था सौदा
गुरुग्राम, 28 दिसंबर( हप्र)
थाना सदर गुरुग्राम क्षेत्र में 31 जुलाई 2018 को पारिवारिक जमीनी विवाद में की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मुन्ना पंडित व विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मुन्ना पंडित को गुरुग्राम से तथा आरोपी विकास को फरुखनगर से काबू किया गया। पुलिस के अनुसार 31 जुलाई 2018 को रामकरण नामक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां रामकरण की मौत हो चुकी थी।
रामकरण की पत्नी ने शिकायत देकर बताया था कि 31 जुलाई की रात करीब 10 बजे घर से प्लाट की तरफ जाते समय रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पति रामकरण को गोली मार दी। पुलिस ने उस समय 5 आरोपियों को इस घटना में काबू किया। आरोपी मुन्ना पंडित निवासी बड़ा बाजार गोवर्धन, जिला मथुरा, विकास उर्फ विक्की निवासी गांव इस्लामपुर जिला गुरुग्राम शामिल है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी मुन्ना वारदात के मुख्य साजिशकर्ता/आरोपी नितिन उर्फ निक्की से जेल में मिला था। जहां इन्होंने रामकरण को मारने की योजना बनाई व मुन्ना पंडित को 20 लाख रुपए देने का करार किया था। मुन्ना पंडित ने हत्या करने के लिए अन्य आरोपियों का इंतजाम किया। नितिन उर्फ निक्की मृतक रामकरण का भतीजा है। आरोपी विकास उर्फ विक्की (नितिन) उसका भाई है।