मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घरौंडा में किसान पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों की मदद से बची जान

08:55 AM Oct 19, 2024 IST

घरौंडा, 18 अक्तूबर (निस)
गांव गढ़ी भरल में एक किसान पर खेत जाते समय हमला हुआ। बाइक से खेत जा रहे किसान का रास्ता रोककर हथियारबंद हमलावरों ने उस पर लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला किया। किसान अपनी जान बचाकर पास के एक घर में छिपने की कोशिश कर रहा था लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया और घर के अंदर घुसकर भी उसे पीटा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसान की जान बचाई और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गढीभरल के निवासी शोएब के परिवार पर पिछले छह महीनों में कई बार हमले हो चुके हैं। यह हमला भी पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। शोएब ने शिकायत में बताया कि यह चौथा मौका है जब आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को निशाना बनाया है। पहले के तीन हमले भी इसी तरह से हुए थे, जिनकी शिकायतें पुलिस में पहले से दर्ज हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से इलाके में डर का माहौल है, और पुलिस को जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement