पानीपत में बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, 3 बाइकें बरामद
पानीपत, 6 फरवरी (हप्र)
थाना किला पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गांव मौहाली के नजदीक शराब ठेके के पास चोरी की बाइक सहित काबू किया। आरोपी चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान शंकर निवासी इब्राहिमपुर, सहारनपुर यूपी व हाल किरायेदार हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ में बाइक चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ। थाना किला प्रभारी एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार शाम गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक सप्लेंडर बाइक पर सवार होकर मौहाली गांव के नजदीक शराब ठेके के पास घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान शंकर के रूप में हुई। आरोपी ने वह बाइक 2 फरवरी को कुटानी रोड पर जगदीश नगर में घर के बाहर से चोरी करना स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा है। आरोपी ने चोरी की दोनों बाइकें गांव राजाखेड़ी के पास खेतों में छुपाकर खड़ी की हुई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दोनों बाइक बरामद की। आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन बाइकें बरामद कर बृहस्पतिवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।