मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैंसर रोकथाम के नाम पर दंपति को लगाया टीका, पुरूष की मौत

10:39 AM May 13, 2024 IST

सोनीपत, 12 मई (हप्र)
गांव पुरखास राठी में खुद को स्वास्थ्य कर्मी बताकर एक अज्ञात महिला ने दंपति को कैंसर की रोकथाम के नाम पर टीका लगा दिया। टीका लगाए जाने के कुछ देर बाद ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने उनके बेटे के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव पुरखास राठी निवासी परमिंदर ने गन्नौर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता दलबीर (51) जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे। रविवार को उनके घर एक महिला आई और उसने बताया कि वह खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आई हैं। वह कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण कर रही हैं। इसके बाद उनके पिता दलबीर व मां ने टीकाकरण करवा लिया। टीका लगवाने के कुछ समय बाद उनके पिता की हालत बिगड़ गई। वह उन्हें खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं खानपुर मेडिकल कॉलेज के निदेशक का कहना है कि उनकी ओर से इस तरह का कोई टीकाकरण नहीं किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement