केएमपी के रास्ते लाई जा रही अफीम की खेप बरामद, आरोपी काबू
खरखौदा (सोनीपत), 30 मार्च (हप्र) : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की रोहतक यूनिट ने खरखौदा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की एक बड़ी खेप पकड़ी है। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के रास्ते मध्य प्रदेश से लाई जा रही तीन किलो अफीम के साथ एचएसएनसीबी की टीम ने सोनीपत निवासी एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बाद में आरोपी डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर 8 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
अफीम की खेप लाने वाला आरोपी रिमांड पर
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की रोहतक यूनिट की टीम को गुप्त सूचना मिली कि सोनीपत का रहने वाला सचिन अफीम की खेप के साथ केएमपी के रास्ते आने वाला है। एएसआई संदीप ने अपनी टीम के साथ पिपली टोल प्लाजा के पास एक वैगनआर कार को रोका और चालक से उसका नाम पता पूछा।
जिस पर चालक ने अपनी पहचान सोनीपत के गढ़ी ब्राह्माणान के रहने वाले सचिन के रूप में दी। इसके बाद टीम ने एईटीओ संदीप पूनिया को मौके पर बुलाकर जब कार की तलाशी ली तो उसके डैश बोर्ड से 6 थैलियां मिली। जिनकी जांच की गई तो उसमें तीन किलो चार ग्राम अफीम थी। जिस पर टीम ने आरोपी सचिन को अफीम व कार सहित अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ खरखौदा थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
अफीम की खेप के आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं केस
सचिन लंबे समय से नशे के इस अवैध धंधे में संलिप्त है। उस पर पहले भी एक केस दर्ज है, जिसे लेकर उसे 15 वर्ष की जेल भी हो चुकी है। 6 वर्ष की जेल काटने के बाद वह कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया था। बाहर आने के बाद वह फिर से इसी अवैध धंधे में संलिप्त हो गया ओर अब फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
सचिन ने टीम को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी इलाके से यह अफीम की खेप लेकर आया था। तीन किलो अफीम की मार्केट वैल्यू 15 लाख रुपये है।
तीन किलो से ज्यादा अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसे 8 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। ताकि इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।
जयवीर सिंह, जांच अधिकारी, एचएसएनसीबी