पुण्डरीक तीर्थ पर 2 करोड़ रुपए से बनेगा कम्युनिटी हॉल, विधायक जांबा ने किया शिलान्यास
कैथल, 26 दिसंबर (हप्र)
विधायक सतपाल जांबा ने सिख समुदाय के लिए पुण्डरीक तीर्थ पर 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास किया। इस कम्युनिटी हॉल का निर्माण करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से एक वर्ष की अवधि में किया जाएगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सेवा सिंह खारा, पूर्व चेयरमैन नपा देवेंद्र सिंह चीमा, पूर्व पार्षद कुलविंद्र सिंह, इकबाल सिंह चीमा, गुलाब सिंह चीमा ने विधायक का स्वागत किया।
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि सिख समुदाय के लिए यह हॉल उनकी सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान साबित होगा। इस हाल से न केवल समुदाय को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पुण्डरीक तीर्थ का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और सिख समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सिख कम्युनिटी हॉल पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें सभागार, मीटिंग हॉल और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि पवन सैनी, अमित सैनी, समाजसेवी अजीत सिंह, जगदीश क्वात्रा, कुलवंत, साहब सिंह गिल, कुलदीप चीमा, बलविंद्र सिंह, हजूर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
मैंने अपनी पार्टी पर नहीं उठाई उंगली
पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि वह अपनी पार्टी भाजपा पर उंगली नहीं उठा रहे हैं। मैंने जो उंगली उठाई है वह प्रशासन पर उठाई है। जो अधिकारी भ्रष्ट हैं, उन पर उठाई है। मैं कहता हूं कि अगर मेरी पार्टी नहीं होती तो आज हरियाणा यहां तक नहीं पहुुंच पाता। विधायक सतपाल जांबा पुण्डरीक तीर्थ पर बनने वाले कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास करने के बसद पत्रकारों के सवालों के जबाव दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका टारगेट भ्रष्ट अधिकारी हैं। मैंने उन्हें आगाह किया है और उनसे विनती भी की है कि वे देश को विकसित करने में सहयोग दें।