झाड़सेंतली गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक केंद्र
फरीदाबाद, 4 जनवरी (हप्र)
हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा तथा एनआईटी के विधायक सतीश फागना ने नगर निगम के माध्यम से गांव झाड़सैंतली वार्ड 40 एरिया में खेड़ा देवत पार्क में बनाए जाने वाले पब्लिक यूटिलिटी हॉल (सामुदायिक केंद्र) की आधारशिला रखी। यह भवन लगभग 1 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से बनवाया जाएगा। इस भवन में दो कमरे और एक टॉयलेट ब्लॉक का भी निर्माण कराया जाएगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसके अलावा भी पार्क की चारदीवारी और नए गेट के निर्माण के लिए भी फाइल नगर निगम विभाग को गई हुई है, जल्द ही राशि मंजूर कराकर इस कार्य को भी पूरा कराया जाएगा। विधायक सतीश भागना ने कहा कि इस गांव का आधा हिस्सा उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है। वह भी इस गांव के लिए विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर निर्वतमान पार्षद सपना डागर, मुकेश डागर, निर्वतमान पार्षद राकेश सविता गुर्जर, नगर निगम बल्लभगढ़ से एक्सईएन ओपी कर्दम, जेई विपिन, जेई अंकित, धर्मसिंह डागर भी मौजूद रहे।