For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम में दाे दशक में भी नहीं बना सामुदायिक केंद्र

10:40 AM Nov 06, 2024 IST
गुरुग्राम में दाे दशक में भी नहीं बना सामुदायिक केंद्र
गुरुग्राम में मंगलवार को भाजपा के पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी विधायक मुकेश शर्मा पहलवान को सामुदायिक केंद्र बनाने की मांग से संबंधित ज्ञापन देते हुए। -हप्र
Advertisement

Advertisement

गुरुग्राम, 5 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम में सामुदायिक केंद्र बनाने के मुद्दे पर विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण का ठोस आश्वासन देने के बाद भी एक ईंट तक न लगना क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय है। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी का कहना है कि वह 20 साल से इस मुद्दे को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचा रहे हैं। इसके बाद भी काम नहीं हुआ। अब 21वें साल में एक बार फिर से उन्होंने गुड़गांव के नवनिर्वाचित विधायक के समक्ष यह मुद्दा उठाया है।
नगर निगम गुरुग्राम के अंतर्गत वार्ड-10 (नया घोषित वार्ड-33) में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कम्युनिटी सेंटर बनाया जाना था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी घोषणा की थी। घोषणा के 8 साल बाद भी इस प्रोजेक्ट की फाइल गायब है। वार्ड-10 के पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी बताते हैं कि उन्होंने कांग्रेस सरकार में भी लक्ष्मण विहार में कम्युनिटी सेंटर बनवाने की मांग उठाई थी। कांग्रेस सरकार के 10 साल भी बीत गए। भाजपा सरकार के भी 10 साल बीत चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को गुड़गांव के विधायक मुकेश शर्मा को मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि कम्युनिटी सेंटर के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दर्जनों बार मांगपत्र सौंप चुके हैं लेकिन इस पर कुछ काम नहीं हुआ।
पूर्व विधायक सुधीर सिंगला के माध्यम से इस मामले को विधानसभा में भी उठाया गया। इस मामले को नगर निगम की बैठकों में भी कई बार उठाया गया। पंजीरी प्लांट की जमीन महिला एवं बाल विकास विभाग से नगर निगम को हस्तांतरित न होने के कारण अब तक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण लंबित पड़ा है। विधायक मुकेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाने का पूरा प्रयास जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement