For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lions Club Chandigarh का सराहनीय प्रयास, मूक-बधिर बच्चों के लिए लगाया नि:शुल्क डेंटल जांच शिविर

04:26 PM Dec 16, 2024 IST
lions club chandigarh का सराहनीय प्रयास  मूक बधिर बच्चों के लिए लगाया नि शुल्क डेंटल जांच शिविर
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 16 दिसंबर
Lions Club Chandigarh लायंस क्लब चंडीगढ़ (मेजबान) ने मूक-बधिर बच्चों के लिए एक विशेष नि:शुल्क डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सेक्टर 18 स्थित लायंस क्लब में आयोजित हुआ, जहां बच्चों के दंत स्वास्थ्य की जांच टूथइंक डेंटल क्लिनिक के डॉ. करण सेठ द्वारा की गई।
Lions Club Chandigarh इस मौके पर बच्चों को पौष्टिक खाना भी परोसा गया, जिससे उनकी देखभाल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े। इस आयोजन में एमजेएफ लायन आनंद साहनी (पूर्व जिला गवर्नर), लायन जगदीश कुमार (सचिव), लायन एचएस अटवाल और लायन युवराज अटवाल समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement