केंद्र में बनेगी गठबंधन की सरकार
करनाल, 8 अप्रैल (हप्र)
राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। मीटिंग में आप, भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता शेर सिंह पधाना, जय नारायण, युवराज सिंह, सुरेन्द्र जाटल, पालाराम, बलबीर प्रजापत, विजय पाल शर्मा, अमीचन्द शर्मा, अरविन्द गुर्जर, चंद्रहंस जांगड़ा, गौतम शर्मा शामिल हुए। उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित गया गया।
इस अवसर पर मराठा वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि चारों तरफ जो एनसीपी के प्रत्याशी का नाम गूंज रहा है। भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भारी मतों से हराकर यह सीट गठबंधन की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में केन्द्र में गठबंधन की सरकार बनेगी और पवार साहब केन्द्रीय धूरी का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एडवोकेट रामकुमार कश्यप, प्रदेश महासचिव राजेश काम्बोज, प्रदेश महासचिव कृष्णलाल, प्रदेश सचिव चमेल सिंह कश्यप, प्रदेश सचिव अशोक शर्मा, लीगल सेल के अध्यक्ष एडवोकेट बलकार सिंह सन्धू, एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट करण सिंह चौधरी मौजूद थे।