For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्वच्छ समाज रहता है स्वस्थ भी : राजेश नागर

07:54 AM Jul 26, 2024 IST
स्वच्छ समाज रहता है स्वस्थ भी   राजेश नागर
विधायक राजेश नागर तिगांव में बृहस्पतिवार कोे स्वच्छता अभियान के तहत जीतगढ़ और पड़ाव मंड़ी में सफाई करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 25 जुलाई (निस)
तिगांव अधाना पड़ाव मंडी एवं तिगांव पंचायत जीत गढ़ में आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के लिए विधायक राजेश नागर ने जीतगढ़ में झाडू लगाया और लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छता से रहने वाला समाज स्वस्थ भी रहता है इसलिए सभी स्वच्छता के महत्व को समझें।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सभी ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने संस्थान एवं घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम हो सके। उन्होंने लेागों से अपने आस-पास कहीं भी गन्दे पानी को जमा न होने देने की अपील भी की जिससे मच्छरों की पैदावार को रोका जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत को गांव में कूड़े के ढेरों की सफाई कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वयं सहायता समूहों, आशा वर्करों एवं स्वच्छाग्रहियों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन एवं तालाबों की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
विधायक ने कहा कि लोग भी अपने घरों में बने शौचालयों का प्रयोग एवं रख-रखाव बेहतर ढंग से करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वह इस मौसम में ज्यादा पौधरोपण करें।
इस अवसर पर विमक्रम नागर सरपंच तिगांव, वेद प्रकाश अधाना सरपंच अधाना पट्टी, पवन ब्लॉक मैंबर, सतबीर मैंबर, वीरपाल जैलदार, गौरखी नम्बरदार, जीतू, कृष्ण अधाना, राजेंद्र नागर, योगेश नागर, हरीचंद नागर, कर्मवीर अधाना, ग्राम सचिव रवि भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×