मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास नगर में छत से गिरकर बिजली की तारों में अटका बच्चा, हालत गंभीर

09:53 AM Apr 25, 2025 IST

मनीमाजरा, 24 अप्रैल (हप्र)
मौली जागरां के विकास नगर में बृहस्पतिवार को छत से गिरने के कारण एक किशोर बिजली की तारों में फंस कर घायला हो गया जिसे उपचार के लिए पंचकूला के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक 10-11 साल का बच्चा शौर्य बृहस्पतिवार को घर की तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिरते हुए मकान के आगे से निकलती बिजली की तारों में फंस गया। बच्चे को फंसा देख लोगों का जमावड़ा लग गया जिसमें कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो, कुछ ने बच्चे को तारों से निकालने में मदद की। इसके बाद नीचे की मंजिल पर खड़े एक व्यक्ति ने डंडे को बच्चे की पीठ में लगाकर उसे ऊपर की ओर उठाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कई बार तो डंडा फिसल गया लेकिन आखिर में डंडा ऊपर उठाते ही बच्चा बिजली की तारों से निकलकर पहले नीचे खड़ी गाड़ी पर गिरा और वहां से सड़क पर गिर गया। बच्चे को बचाने के लिए पहले से ही नीचे गाड़ी खड़ी की हुई थी। बच्चे का पीजीआई में उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement