मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी से भरी बाल्टी में औंधे मुंह गिरने से बच्चे की मौत

10:03 AM Apr 09, 2024 IST

बहादुरगढ़, 8 अप्रैल (निस)
छोटूराम नगर में पानी से भरी बाल्टी में एक बच्चा औंधे मुंह गिर गया। वह काफी देर तक पानी में छटपटाता रहा और जब तक किसी की नजर पड़ती, देर हो चुकी थी। पीजीआईएमएस रोहतक में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव वारिसों को सौंप दिया। लाइनपार थाना पुलिस ने घटना को इत्तेफाक मानकर कार्रवाई की है।
उत्तर प्रदेश निवासी मोनू पिछले कुछ समय से यहां छोटूराम नगर में रह रहा है। गत शनिवार को वह काम पर गया हुआ था। पत्नी व बच्चे घर पर थे। दोपहर को उसकी पत्नी किसी काम में लगी थी, तीनों बच्चे खेल रहे थे। करीब डेढ़ वर्षीय आरव खेलता-खेलता पानी की बाल्टी तक जा पहुंचा और दुर्घटनावश उसमें औंधे मुंह गिर गया। करीब 15 मिनट बाद जब मोनू की पत्नी को आरव नजर नहीं आया तो वह ढूंढ़ने लगी। बाल्टी में आरव बेसुध हालत में मिला। आनन-फानन में परिजन उसे पीजीआईएमएस रोहतक ले गए। जहां इलाज के दौरान रविवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया।

Advertisement

Advertisement