कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ लगाने वाली सानिया को दिया एक लाख का चेक
गोहाना (सोनीपत), 30 मार्च (हप्र)
कैनिबेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार ने बेटियों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने और दुनिया भर में अपनी क्षमता का डंका बजाने के अनुकूल माहौल दिया है।
डॉ. अरविंद शर्मा रविवार शाम को गांव रूखी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4148 किलोमीटर को मैराथन दौड़ को 98 दिन एक घंटा 50 मिनट में पूरी करने वाली सानिया पांचाल को सम्मानित करने पहुंचे थे। मंत्री डॉ. शर्मा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ सानिया पांचाल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा सानिया पांचाल ने देश को एकजुटता के सूत्र में पिरोने के लिए जो पसीना बहाया है, वो देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बनी है। उन्होंने सम्मानस्वरूप सानिया को एक लाख रूपये का चेक भी दिया।
इस अवसर पर सानिया पांचाल के पिता सुरेश पांचाल व माता उषा देवी, स्वामी स्वदेश कबीर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।