मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मणिकर्ण रोड पर बनाया चेकपोस्ट, हर गाड़ी का होगा रजिस्ट्रेशन

06:46 AM Jun 11, 2024 IST
Advertisement

शिमला, 10 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश सरकार ने धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में पर्यटकों के उपद्रव को रोकने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत सुमा रोपा नामक स्थान पर एक चेक पोस्ट स्थापित की गई है। इस चेक पोस्ट पर सीसीटीवी के माध्यम से प्रत्येक गाड़ी का पंजीकरण ऑनलाइन किया जाता है। संदेह होने पर गाड़ियों की वास्तविक चेकिंग भी शुरू कर दी गई गई है। पिछले वर्ष पर्यटकों के हंगामे जैसी स्थिति फिर से उत्पन्न न हो, इसके लिए नियमित नाके तथा मोबाइल वाहनों से क्षेत्र में दिन रात गश्त लगाकर नजर रखी जा रही है। चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव और जस्टिस सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने सरकार के इस वक्तव्य के बाद इस मामले से जुड़ी जनहित याचिका को बंद कर दिया। सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि पिछले वर्ष घटी घटना में संलिप्त पाए गए 13 आरोपियों के खिलाफ चालान दायर कर दिया गया है और इन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने समाचार पत्रों में उपरोक्त घटना को लेकर छपी खबरों पर स्वत संज्ञान लिया था। छह मार्च 2023 को खबर प्रकाशित हुई थी कि पंजाब से आए पर्यटकों ने मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर हंगामा किया। ग्रीन टैक्स नहीं देने पर सैलानी बैरियर कर्मियों से उलझ गए और देखते ही देखते करीब 100 मोटरसाइकिल सवार सड़क पर जमा हो गए। हुड़दंगबाजों ने नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण बना दिया। खबर के अनुसार पंजाब से आए पर्यटकों ने मणिकर्ण में भी उत्पात मचाया। 6 मार्च, 2023 की रात को मणिकर्ण में दंगे जैसी स्थिति देखी गई। बीयर की बोतलें नैना माता मंदिर की ओर सड़क पर फेंक दी।
उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और मंदिरों, घरों और 20 वाहनों में लोहे की छड़ों और लाठियों से तोड़फोड़ की। कोर्ट ने इन घटनाओं पर स्वत संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को मामले में स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement