जिला टीबी अधिकारी सहित दो पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज
हिसार, 24 दिसंबर (हप्र)
महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर परेशान करने के आरोप में पुलिस ने जिला टीबी अधिकारी और एक कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला कर्मचारी ने पुलिस को गत 12 दिसंबर को शिकायत दी थी जिसकी जांच के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।
हिसार पुलिस ने बताया कि इस बारे में शहर थाना ने महिला कर्मचारी की शिकायत पर जिला टीबी अधिकारी डॉ. अरुण नंदा व डाटा एंट्री ऑपरेटर भजन लाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3), 75(2), 74, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला कर्मचारी ने बताया कि वह वर्ष 2019 से विभाग में कार्यरत है। डाटा एंट्री ऑपरेटर उसके साथी कर्मचारियों को उसके खिलाफ गुमराह करता है। महिला कर्मचारी ने बताया कि जिला टीबी अधिकारी ने उसको नवंबर, 2023 में परेशान करना शुरू कर दिया। बार-बार समझाने के बावजूद दोनों ने उसको कहा कि अगर उनके हिसाब से काम नहीं किया तो वे परेशान करेंगे। महिला कर्मचारी ने बताया कि वह जब भी अकेली होती है तो जिला टीबी अधिकारी उसको फाइल मंगवाने के बहाने छेड़ता है। विरोध करने पर नौकरी से डिसमिस करवाने की धमकी देने लगा। इस बारे में उसने सिविल सर्जन को शिकायत करने की धमकी दी तो उसने कहा कि वह झूठे एससीएसटी एक्ट में फंसा देगा।
आरोपी ने सभी आरोप निराधार बताये
स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान जिला टीबी अधिकारी डॉ. अरण नंदा ने कहा कि उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। महिला को सिर्फ उसका जो काम है, उसके बारे में कहा जाता है। इस तरह केस दर्ज होंगे तो किसी भी अधिकारी के लिए कार्यालय में काम करवाना ही मुश्किल हो जाएगा।