मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मृतक युवक की मां की शिकायत पर मामला दर्ज

08:50 AM Apr 03, 2024 IST
Advertisement

शिमला, 2 अप्रैल (हप्र)
राजधानी शिमला के निकट पनेश में एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंदिर में चोरी के शक में गांव के लोगों पर युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप है। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए युवक के शव को जला दिया गया। मृतक युवक की आयु 38 साल थी और वह गांव के ही एक परिवार के पास मजदूरी करता था। वारदात के 11 दिन बाद मृतक युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। घटना राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के पनेश इलाके की है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 302, 201 व 202 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

यह था मामला

शिमला से सटे सुन्नी के बझोल गांव निवासी तारा देवी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि उसका बेटा टीकमचंद पिछले आठ-नौ सालों से पनेश के साथ लगते गांव खरयाड़ में सेवानन्द के घर में मजदूरी का काम करता था। बीते 22 मार्च को सेवानन्द की पत्नी प्रभा ने इसे फोन कर बताया कि इसके बेटे की गिरने के कारण मौत हो गई है और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे यह बताया गया था कि उसके बेटे ने मंदिर में चोरी की है और गिरने की वजह से उसकी जान गई। मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि स्थानीय लोगों से उसे पता चला कि 21 मार्च को उसका बेटा शीतला माता मंदिर गया था, जहां गांव के लोगों ने चोरी के शक में उसकी बुरी तरह पिटाई की और मौत होने पर शव को जला डाला। मृतक युवक की मां का कहना है कि उसके बेटे को मौत के घाट उतारा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने इसके बेटे के शव को जलाकर साक्ष्य मिटा दिये हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement