For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में मारे गए सैलानियों को दी गई श्रद्धांजलि

02:15 AM Apr 28, 2025 IST
कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में मारे गए सैलानियों को दी गई श्रद्धांजलि
पहलगाम में मारे गए निर्दोषों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि देते जय सिटी जगाधरी के लोग। -हप्र
Advertisement
जगाधरी (हप्र): कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने आंतकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मृतकों आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। कैंडल मार्च में लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस मौके पर जय सिटी प्रधान मांगेराम ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी । इनके आकाओं को भी कुचलना जरुरी है। सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान को करारा जवाब दें।‌ उन्होंने कहा कि आज पूरा देश दुखी है। संकट की इस घड़ी में सभी पीड़ितों के साथ हैं। कैंडल मार्च खेड़ा में शिव मंदिर से शुरू होकर गुरुद्वारा सिंह सभा जय सिटी में संपन्न हुआ। जहां पर हमले में शहीद हुए लोगों के लिए अरदास की गई। इस अवसर पर जय सिटी के रवीश गुर्जर,मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद गुप्ता, गुरुद्वारा सिंह सभा जय सिटी के प्रधान राजेंद्र सिंह चावला, नरेंद्र अग्रवाल, चंद्र धीमान, संजय भारद्वाज, सतीश अरोड़ा, पूर्व प्रधान राजेश कौशल आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement