For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कनाडा में रह रहे व्यक्ति से 15.50 लाख की धोखाधड़ी

09:00 AM May 10, 2024 IST
कनाडा में रह रहे व्यक्ति से 15 50 लाख की धोखाधड़ी
Advertisement

जींद, 9 मई (हप्र)
कनाडा में रहने वाले एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उससे साढ़े 15 लाख रुपये हड़पने पर पुलिस ने दंपति और उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जींद शहर के गोहाना रोड निवासी डा. सुमन अहलावत ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति डा. गजेंद्र अहलावत के पास कनाडा की नागरिकता है। मार्च 2020 में कोविड के समय उसके पति के पास जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी के सुभाष चंद्र का फोन आया कि उसका बेटा अक्षय स्टडी वीजा पर कनाडा आया हुआ है, जिसके पास काम नहीं है और न रहने के लिए जगह है। उसकी मदद कर दो। उसके पति ने अक्षय को काम और रहने की लिए मकान दिया। इस पर अक्षय ने उनको झांसे में ले लिया। अक्षय के माता-पिता ने उनसे अलग-अलग समय में 9.50 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसके पति गजेन्द्र ने वर्ष 2021 में अक्षय को भारत वापसी के समय 10 हजार कनाडाई डालर दिए, जोकि अक्षय ने उनके घर पर देने थे, लेकिन अक्षय ने ये पैसे नहीं दिये। इसके बाद अक्षय कनाडा में उसके पति के मकान के नीचे के हिस्से में रहने लगा और उसके पति के बैंक खातों व ईमेल आईडी की जानकारी लेकर उसके पति के खाते से वर्ष 2021 से वर्ष 2022 तक उनकी बिना जानकारी के 44 हजार कनाडाई डालर अपने व अपने माता-पिता के खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उनको इस बारे में जानकारी लगी तो अक्षय ने रुपये वापस लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अर्बन इस्टेट निवासी नरेश कुमार, उसकी पत्नी सरिता और बेटे अक्षय पर केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×