‘सरस्वती तीर्थ स्थल को स्वच्छ बनाने के लिए चलेगा अभियान’
सुभाष पौलस्त्य/िनस
पिहोवा, 21 जनवरी
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से पिहोवा की पावन धरा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष यह महोत्सव सात दिवसीय होगा। इस महोत्सव के दौरान रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सायं के समय तीर्थ स्थल पर आरती का आयोजन भी किया जाएगा।
अहम पहलू यह है कि इस वर्ष बार एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, श्रीकृष्ण कृपा गऊशाला के साथ अन्य संस्थाओं के साझे प्रयासों से पिहोवा शहर को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ सजाया जाएगा। उन्होने अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के उद्देश्य को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। इससे पहले एसडीएम अमन कुमार ने नगरपालिका के अधिकारियों को अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करने, केडीबी के अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने, जन स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को तीर्थ स्थल को जल्द से जल्द सुंदर बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नगरपालिका को 35 सफाई कर्मी प्राची से तीर्थ स्थल तक नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। इस वर्ष 100 से ज्यादा शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया है।
इसके अतिरिक्त 15 से ज्यादा स्टाल केंद्र व राज्य सरकार के होंगे, 10 स्टाल फूड कोर्ट और 25 स्टाल कमेटी की अनुमति से लगाए जाएंगे।
गीता जयंती की तर्ज पर मनाएंगे सरस्वती महोत्सव : नेहा सिंह
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को गीता जयंती की तर्ज पर भव्य और बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। सरकार के विशेष प्रयासों से इस बार पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति और शिल्प कला का अटूट संगम देखने को मिलेगा। उपायुक्त नेहा सिंह मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थीं। इससे पहले हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने उपायुक्त नेहा सिंह के साथ सभी अधिकारियों को 29 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के तमाम कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली। इसके उपरांत बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, उपायुक्त नेहा सिंह, एसडीएम अमन कुमार, नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणि सहित अन्य अधिकारियों और बोर्ड के सदस्यों ने सरस्वती तीर्थ की सफाई व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई, पीने के पानी की टंकियों, बिजली की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।