मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

धनौंदा गांव में लगा शिविर, 247 ने किया रक्तदान

11:31 AM Jul 21, 2024 IST
Advertisement

मंडी अटेली, 20 जुलाई (निस)
राठ ब्लड सेंटर की ओर से धनौंदा गांव में शनिवार को गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 247 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व सुरक्षा के लिए प्रमाण पत्र के साथ हेलमेट प्रदान किये गये। राठ ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉ. राहुल यादव की देख-रेख में रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के संयोजक डॉ. विकास यादव ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर आयोजित शिविर आयोजित किया था। इस दौरान समाजसेवी वीरेंद्र राव ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान व पुण्य का कार्य है, इसके माध्यम से हम दुर्घटनाओं में खून की कमी वाले लोगों की जान को बचा सकते हैं। स्वस्थ व्यक्ति हर 6 माह में रक्तदान कर सकता है, उसके बाद व्यक्ति में रक्त पुन: एकत्रित हो जाता है। इस मौके पर धन्नौदा के सरपंच रिंकू, समाजसेवी विरेंद्र राव, कैप्टन हेमराज, धर्मेंद्र वशिष्ट, पवन कुमार, इंद्ररपाल सौदागर, बेगपुर के सरपंच रणबीर, धर्मेंद्र गर्ग, राजेश रंगा, माया खारीवाड़ा, अजीत गुजरवास, डीके धनौंदा, अश्वनी सलीमपुर, सोनू धनौंदा, पवन कुमार, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement