For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कमेटियों की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने के लिए तैयार हो कैलेंडर

10:44 AM May 03, 2025 IST
कमेटियों की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने के लिए तैयार हो कैलेंडर
चंडीगढ़ में शुक्रवार को हरियाणा विस स्पीकर हरविंद्र कल्याण कमेटियों सभापतियों, सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। 
Advertisement

चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में नवगठित समितियों के सभापतियों, सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने समितियों की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के गुर साझा करते हुए सदस्यों को पूरी जानकारी के साथ समितियों में कार्य करके विधायिका की गरिमा बढ़ाने के अनेक टिप्स दिए। कल्याण ने कहा कि समितियां सदन का लघु रूप हैं। इनकी कार्यप्रणाली सदन की गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने सभापतियों, सदस्यों और अधिकारियों से सुझाव भी मांगे। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ़ कृष्ण मिड्ढा समेत तमाम विधायक मौजूद रहे। अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सदस्यों से आग्रह किया कि मेहनत के साथ बैठकों की तैयारी करें। होमवर्क तथा एजेंडे के आधार की गई तैयारी का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इससे समितियों और सदस्यों का प्रभाव बढ़ेगा और कार्य की गुणवत्ता तथा विधायिका के कार्य में निखार आएगा। उन्होंने कहा कि कमेटियों की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बैठकों का कैलेंडर तैयार करें।
विभागों के अधिकारियों के ओरल एग्जामिनेशन से पूर्व विधान सभा के अधिकारियों के साथ बैठक कर अच्छी तैयारी करें। एजेंडे पर प्रश्नावली तैयार करते समय संभावित पूरक सवालों की सुव्यवस्थित सूची बनाएं। प्रत्येक मामले में कानूनी पक्षों का पूरा ध्यान रखें। इससे पूर्व समिति सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि समितियों का उद्देश्य जनता की सेवा व उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
हम जनता के अधिकारों का संरक्षण व उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति इन समितियों के माध्यम से करते हैं। इनके माध्यम से जनता के कार्य होते हैं, उनकी समस्याएं दूर होती है और प्रशासन की जवाबदेही तय होती है। इसके लिए सदस्यों को परिश्रमपूर्वक विधान सभा सचिवालय से तालमेल के साथ काम करना चाहिए। प्रत्येक बैठक से पूर्व सदस्यों को समय पर एजेंडा मिलना सुनिश्चित करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement