For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पिस्तौल दिखाकर व्यापारी से लूटपाट, पुलिस के हाथ खाली

10:20 AM Apr 23, 2024 IST
पिस्तौल दिखाकर व्यापारी से लूटपाट  पुलिस के हाथ खाली
बावल में सोमवार को आयोजित पंचायत में थाना प्रभारी लाजपत अपना पक्ष रखते हुए। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 22 अप्रैल (हप्र)
बावल कस्बा में ऑनलाइन मनीट्रांसफर करने वाले एक व्यापारी से रात को पिस्तौल दिखाकर की गई लूटपाट के आरोपियों की पांच दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से रोषित व्यापारियों ने सोमवार को बावल के कटला बाजार में पंचायत बुलाई। अध्यक्षता व्यापार मंडल के नरेश जैलदार ने की। इस वारदात में बदमाश लगभग 1 लाख रुपये लूट ले गए थे। विदित हो कि 18 अप्रैल की रात को बावल में व्यापारी दशरथ जब दुकान पर मौजूद थे तो पिस्तौल लेकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें बट मारकर घायल कर दिया और गल्ले से एक लाख रुपये की नगदी लूटकर फरार हो गए थे। इस वारदात से व्यापारियों में गुस्सा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो पंचायत बुलाकर अहम निर्णय लिया जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार को कटला बाजार में पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में बावल थाना प्रभारी लाजपत भी पहुंचे। थाना प्रभारी व्यापारियों को जानकारी दी कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सीआईए रेवाड़ी, धारूहेड़ा व बावल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन व्यापारी उनकी कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए। तत्पश्चात इस पंचायत में आगामी शनिवार को महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया।
इस अवसर पर मौजूद नपा चेयरमैन विरेन्द्र एडवोकेट, रामकिशन महलावत, पार्षद सुखबीर, पूर्व पार्षद हरीश मेहंदीरत्ता, हीरालाल, अमन, मदन, पवन, आनन्द, देव कुमार, कालू सैनी, महेन्द्र ककरावत, योगेश आदि ने कहा कि उक्त वारदात से व्यापारियों में भारी रोष है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी बदमाशों का पुलिस सुराग नहीं निकाल पाई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×