For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रक यूनियन की आड़ में व्यापारी से मारपीट, व्यापारियों ने की हड़ताल

06:45 AM Oct 31, 2024 IST
ट्रक यूनियन की आड़ में व्यापारी से मारपीट  व्यापारियों ने की हड़ताल
हिसार के उकलाना मंडी में बुधवार को व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement

हिसार/उकलाना, 30 अक्तूबर (हप्र/निस)
ट्रक यूनियन की आड़ में बुधवार को व्यापारी सतीश कुमार के साथ मारपीट करने के रोष स्वरूप व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में उकलाना मंडी में हुई। बैठक में इस घटना में चौकी प्रभारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई और मंडी में हड़ताल रखी गई।
पुलिस ने बताया कि व्यापारी सतीश के साथ की गई मारपीट के मामले में नरेश, जय सिंह, जोगिंद्र, मोनू सेलवाल, नसीब व शेर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि कई दिन से ट्रक यूनियन के नाम पर गुंडागर्दी करने की शिकायत थाने में दी जा रही है लेकिन शिकायतों पर कार्रवाई न करने से व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। अगर समय पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की होती तो ट्रक यूनियन की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा व्यापारी सतीश कुमार के साथ मारपीट नहीं होती। सरकार को लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कानूनी तौर पर कोई ट्रक यूनियन नहीं है लेकिन कुछ लोग ट्रक यूनियन के नाम पर व्यापारियों को धमका रहे हंै। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और जिन लोगों ने व्यापारी के साथ मारपीट की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि ट्रक यूनियन की आड़ में गुंडागर्दी करने के विरोध में व्यापार मंडल की राज्य स्तरीय बैठक हिसार में होगी, जिसमें अगामी संघर्ष की घोषणा की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement