अमृत काल के संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट
सोनीपत, 23 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय वित्त मंत्री ने मंगलवार को एनडीए की तासरी सरकार का पहला बजट पेश किया। इस बजट को भाजपा के नेताओं ने जहां मील का पत्थर करार दिया है, वहीं विपक्ष इसे आंकड़ों की बाज़ीगरी कह रहा है। भाजपा का कहना है कि इससे देश के विकास को नयी गति मिलेगी। वहीं विपक्षी दलों ने इसे पूरी तरह से फ्लॉप बजट करार दिया। उनका कहना है कि बजट ने सभी वर्गों को पूरी तरह से निराश किया है।
हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश के विकसित राष्ट्र बनने की राह आसान होगी। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट गरीबों, युवाओं, महिलाओं तथा किसानों के कल्याण को समर्पित है।
प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने बजट पर अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा कि इस बार के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। देश के युवाओं में कौशल को विकसित करने के लिए कौशल योजना में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत विभिन्न राज्यों में 20 लाख युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर कुशल बनाया जाएगा। इसके अलावा सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन भी प्रदान करेगी। युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मिलने वाले लोन की सीमा को 10 से बढ़ाकर 20 लाख किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए इस बारे के बजट में खेती और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये दिये गये हैं। पिछले साल 1.25 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे। महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का ऐलान किया। कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित करेगी।
गुरुग्राम, 23 जुलाई (हप्र)
हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि मंगलवार को पेश हुआ मोदी 3.0 का पहला बजट देश की आशाओं और अमृत काल के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी, 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं पूरा करने वाला है। यह ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। जीएल शर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। गरीब, युवा, किसान, महिलाओं पर अधिक फोकस किया गया है। महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का
ऐलान किया।
विकसित भारत की नींव रखने वाला बजट: बोध राज सीकरी
जाने-माने उद्योगपति और भाजपा नेता बोध राज सीकरी ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री की दस साल की मेहनत, लगन, राष्ट्र प्रेम और स्वच्छ छवि के कारण निवेश चरम सीमा पर था। अब उस सीमा को और पंख लगेंगे और निवेश में नये-नये कीर्तिमान स्थापित होंगे। विपक्ष जो नकारात्मक राजनीति करता है और अपनी विफलताओं को छिपाता है, इस बजट में उसकी विफलताओं का उत्तर है।140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, अभिलाषाओं का यह बजट सराहनीय है। इस बजट में देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को सशक्त करने के लिए जनभागीदारी का एक जन आंदोलन है। देश के 140 करोड़ लोगों की आवाज़ को कुचलने का अलोकतांत्रिक तरीक़ा जो विपक्ष अपनाता है और देशविरोधी राजनीति करता है उसका उत्तर है यह बजट। जीडीपी वृद्धि देश के विकास की ओर एक सकारात्मक संकेत है।
भाजपा ने मान ली हार : पंकज डावर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने मंगलवार को पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि हरियाणा को बजट में कुछ नहीं दिया गया है। यह हाल तो तब है जब हरियाणा में अगले दो महीने में चुनाव होने हैं। सरकार की इस कार्यशैली से यह कहा जा सकता है कि भाजपा ने हरियाणा में हार मानी ली है। यह हकीकत भी है कि हरियाणा में अब बदलाव होना निश्चित है।