मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अपना घर का सपना साकार करने के लिए 28 करोड़ 72 लाख का बजट जारी

08:18 AM May 06, 2025 IST

पंकज अरोड़ा/निस
पिपली (कुरुक्षेत्र), 5 मई
‘दैनिक ट्रिब्यून’ से विशेष बात करते हुए कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए कुरुक्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के अपना घर के सपने का साकार किया जा रहा है।
अबतक जिले में 1264 लाभार्थियों के सपने को साकार करने के लिए सरकार की तरफ से 28 करोड़ 72 लाख का बजट जारी किया जा चुका है। अहम पहलू यह है कि इस जिले के थानेसर ब्लॉक में नगर परिषद की तरफ से सबसे ज्यादा 470 एलओआई जारी किये जा चुके हैं। उपायुक्त नेहा सिंह ने बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुरुक्षेत्र जिले में लोगों ने नये मकान बनाने व मकान में एक और कमरा बनाने के लिए विभिन्न लोगों ने आवेदन किया था।
इसमें से 1264 लोगों को नगर निकाय की तरफ से स्वीकृति प्रदान (एलओआई) की गई है। इसमें थानेसर ब्लॉक में 470 लोगों को स्वीकृति प्रदान की गई है, इसके लिए सरकार की तरफ से 10 करोड़ 56 लाख का बजट भी प्राप्त हुआ है। इनमें से नये मकान के लिए आवेदन करने वाले 391 लाभार्थियोंं को प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख रुपये, 379 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में 1 लाख रुपये और 349 लाभार्थियों को तीसरी किस्त के रूप में 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि थानेसर ब्लॉक में ही 149 लोगों ने नये कमरे बनाने के लिए योजना के तहत आवेदन किया। इसमें 60 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 60 हजार रुपये, 50 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में 60 हजार रुपये तथा 39 लाभार्थियों को तीसरी किस्त के रूप में 30 हजार रुपये की राशि जारी की गई। इस प्रकार इस ब्लॉक में अब तक 10 करोड़ 23 लाख की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार शाहबाद में 171 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 170 लाभार्थियों को दूसरी किस्त व 144 लाभार्थियों को नये मकान बनाने के लिए तीसरी किस्त जारी की जा चुकी है। इस ब्लॉक में कमरा बनाने के लिए 20 लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त जारी की जा चुकी है। इस प्रकार इस ब्लॉक में योजना के तहत 4 करोड़ 23 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। पिहोवा ब्लॉक में 212 लाभार्थियों को 4 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि नये मकान और मकान में कमरा बनाने के लिए जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार लाडवा ब्लॉक में नये मकान बनाने वाले 375 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 369 को द्वितीय किस्त, 339 को तृतीय किस्त जारी की जा चुकी है।
इस ब्लॉक में नया कमरा बनाने वाले 71 लाभार्थियों को भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त जारी की जा चुकी है। इस ब्लॉक में कुल 9 करोड़ 50 हजार रुपए की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी की जा चुकी है।

Advertisement

Advertisement