मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा 11.39 करोड़ का बजट

07:45 AM May 04, 2025 IST

पिपली (कुरुक्षेत्र), 3 मई (निस)
सरकार का राजकीय स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर फोकस है। इन स्कूलों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए भी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट जैसे अहम विषयों पर सरकार की तरफ से करीब 11 करोड़ 39 लाख का बजट तय किया गया है। डीसी नेहा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के गृह क्षेत्र कुरुक्षेत्र में राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इन्फ्रास्ट्रक्च को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार की तरफ से समग्र शिक्षा की 35 से ज्यादा गतिविधियों को पूरा करने के लिए 7 करोड़ 12 लाख रुपए वर्ष 2024-25 के लिए सेंक्शन किए गए और इसमें से 6.20 करोड़ रुपए की राशि गतिविधियों के लिए जारी की गई है। इस जिले में शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए सरकार की पीएमश्री योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement