घरौंडा में 39 करोड़ का बजट पास सफाई अभियान पर रहेगा ध्यान
घरौंडा, 11 मार्च (निस)
शहर में आगामी वर्ष में होने वाले विकास कार्यों को लेकर नगर पालिका की बजट बैठक आयोजित की गई। इसमें पिछले वर्ष के बजट की समीक्षा की गई और अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 39 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा गया। बैठक में नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों, सफाई अभियान और अतिक्रमण हटाने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में शहर के विकास कार्यों के लिए करीब पौने 24 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत तय की गई है। इसके अलावा 4 करोड़ रुपए सेनिटेशन कार्यों पर खर्च किए जाएंगे, जिससे सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। बैठक में कर्मचारियों की सैलरी के लिए करीब 7 करोड़ रुपए के बजट का भी प्रावधान किया गया है। स्वच्छता अभियान को लेकर चेयरमैन ने कहा कि नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण शहर स्वच्छता अभियान में पिछड़ता जा रहा है। इसे लेकर उच्च अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है और इस दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।
रेहड़ी वालों से दुकानदार वसूलते हैं किराया
शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर चेयरमैन ने कहा कि एसडीएम के प्रयासों से जीटी रोड पर अतिक्रमण से राहत मिल चुकी है, अब रेलवे रोड पर भी इसी तरह के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने माना कि रेलवे रोड पर दुकानदारों द्वारा अपने सामने रेहड़ी लगाने वालों से किराया वसूला जाता है, जो गलत है। उन्होंने अपील की कि शहरवासियों को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करना चाहिए। बैठक में रेलवे रोड, सर्विस रोड और हर्बल पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गई। घरौंडा में गर्ल्स स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना थी, लेकिन सरकारी अप्रूवल नहीं मिलने के कारण यह योजना आगे नहीं बढ़ सकी। अब इस जमीन पर पार्क या दुकानों के निर्माण को लेकर नए प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है।