For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की गयी जान

07:46 AM Mar 13, 2025 IST
कार की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन की गयी जान
Advertisement

समालखा, 12 मार्च (निस)
बिहोली रोड पर बुधवार को कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जबरदस्त भिंड़त हो गई। इससे मोटरसाइकिल सवार सगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार भाई-बहन उछल कर सड़क किनारे खेतों में जा गिरे। पुलिस को दी शिकायत में गांव किवाना निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसकी बहन शीला की शादी गांव गोयला खेड़ा में हुई है। भाई संदीप उसको लेने के लिए ससुराल गया हुआ था और बुधवार दोपहर बाद बहन को मोटरसाइकिल पर लेकर गांव किवाना आ रहा था। दोपहर बाद करीब 4 बजे जब वह रूहल हेचरी के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement