For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

120 रुपये में दिल्ली पहुंचेगी सेब की एक पेटी

07:27 AM Jul 01, 2024 IST
120 रुपये में दिल्ली पहुंचेगी सेब की एक पेटी
Advertisement

रामपुर बुशहर (निस) : जुलाई माह से शुरू होने वाले सेब सीजन को बेहतर तरीके से संपन्न करवाने में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। वहीं, सेब सीजन में बागवानों से होने वाली धोखाधड़ी से निपटने के लिए एपीएमसी भी तत्परता से कार्य करे। उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर ने रामपुर बुशहर में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान सेब सीजन को सुचारु रूप से चलाने को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि पहाड़ की आर्थिकी का मुख्य स्रोत सेब उत्पादन है। एसडीएम कार्यालय रामपुर में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, बागवान और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में रामपुर से सेब दिल्ली और चंडीगढ़ मंडी भेजने के रेट तय किए गए। इस दौरान निर्णय लिया कि इस वर्ष भी बीते वर्षों की तरह रामपुर से दिल्ली का प्रति क्विंटल, प्रति किलोमीटर भाड़ा 90 पैसे रहेगा, यानी एक पेटी का किराया 120 रुपये और चंडीगढ़ मंडी के लिए प्रति क्विंटल प्रति किलोमीटर भाड़ा 1.50 रुपये यानी 75 रुपये एक पेटी सेब का किराया तय किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×