मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

29 को कालका में लगेगा रक्तदान शिविर

08:44 AM Jul 25, 2024 IST

पिंजौर, 24 जुलाई (निस)
श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में पूर्व छात्रों की एलुमनाई संगठन की बैठक एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रिंसिपल प्रोमिला मलिक मुख्य अतिथि थीं। मीटिंग में एलुमनाई सदस्य संजय बंसल, प्रो. गुलशन, प्रो. नीतू चौधरी, प्रो. कविता, प्रो. राजीव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। बंसल ने बताया कि मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 29 जुलाई को स्वतंत्रता सेनानी और पहले भारत रत्न से सम्मानित अरुणा आसिफ अली की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। वर्ष 2008 में कालका राजकीय महाविद्यालय का नाम श्रीमती अरुणा आसिफ अली के नाम पर रखा गया था। बंसल ने बताया कि अरुणा आसिफ अली देश को गुलामी से आजाद करवाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थीं। इतना ही नहीं अरुणा आसिफ अली के पति एडवोकेट आसिफ अली शहीद भगत सिंह के वकील भी रहे थे।

Advertisement

Advertisement