प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर हुआ बड़ा घोटाला : भारद्वाज
भिवानी, 23 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान नौकरियों के 47 पेपर लीक हुए हैं। बगैर भ्रष्टाचार के ऐसा होना संभव नहीं था, अगर नौकरियों में भ्रष्टाचार न होता तो एक के बाद एक पेपर लीक न होता और उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होती, पर भाजपा सरकार ने नौकरियां बेच कर प्रदेश के युवा वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारद्वाज भिवानी हलके के गांव फुलपुर में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर प्रदेश में बड़ा घोटाला हुआ है। सर्वे करने वाली एजेंसी को गलत सर्वे करने पर भी राशि जारी कर दी। लोगों को सर्वे में हुई गलतियों को ठीक करवाने के लिए पैसा और वक्त दोनों बर्बाद करना पड़ा। इसी प्रकार पंचायती विभाग हो या फिर कोई अन्य विभाग अगर जांच की जाए तो भ्रष्टाचार पिछले दस साल में चरम सीमा पर पहुंच गया है। प्रदेश की जनता की पसीने की कमाई को किस प्रकार घोटालों के माध्यम से उड़ाया गया है, इसकी जांच कांग्रेस की सरकार बनने पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार जनक पार्टी कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।