मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंजाब में खुलेगा बड़ा हृदय प्रत्यारोपण अस्पताल

09:05 AM Sep 14, 2024 IST
मोहाली-चंडीगढ़ के डॉक्टरों द्वारा न्यूयार्क में लगाया गया मेडिकल कैंप।

चंडीगढ़,13 सितंबर (हप्र)
एडवांस्ड हार्ट फेलियर व ट्रांसप्लांट कार्डियोलॉजिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वायमन सिंह जो यूएसए में मेयो क्लिनिक रोचेस्टर एमएन में अपनी सेवा निभा रहे हैं, ने स्वास्थ्य सेवा जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनकी टीम के प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली व चंडीगढ़ के डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल न्यूयार्क गया जहां उन्होंने क्यूइंस शहर में एक मेडिकल कैंप लगाया, जिसमें उन्होंने विदेशी डॉक्टरों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विदेश में सीपीआर मुहिम की शुरुआत भी की। लोगों को उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी सामान्य बीमारियों के बारे में स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा दी गई।
विदेश जाने वाले डॉक्टरों में डॉ. गगनदीप, डॉ. अमृता, डॉ. सुवीश, डॉ. ऋषभ, डॉ. चीमा, डॉ. लवजीत, डॉ. जैसमीन, डॉॅ. सार्थक, डॉ. कींजल भी शामिल थे। उन्होंने एक मोबाइल स्वास्थ्य वैन (एंबुलेंस) को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने पंजाब में एक बड़ा हृदय प्रत्यारोपण अस्पताल खोलने का भी ऐलान किया। डॉ. स्वायमन का कहना है कि वह इसके लिए एक बेहतर जगह की तलाश का रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने मोहाली में भी सर्वे किया है। उन्होंने कहा कि वह 40 बेड वाले अस्पताल का निर्माण करने जा रहे हैं। डॉ. स्वायमन सिंह ने कहा कि अस्पताल में 8 बेड वाला आईसीयू होगा जिसमें 3 विशेष कमरे शामिल किए गए हैं। अस्पताल में व्यापक आपातकालीन सेवाएं रहेंगी। आईसीयू कक्ष सभी आवश्यक चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए तत्काल और विशेषज्ञ देखभाल प्रदान करने के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा। इन-हाउस डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। इन-हाउस रेडियोलॉजी सेवाएं जैसे एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड, साथ ही प्रयोगशाला और अन्य डायग्नोस्टिक मशीनें मौजूद रहेंगी।

Advertisement

Advertisement