मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्र से बड़ी सौगात, प्रदेश को मिली आईआईटी

08:14 AM Mar 21, 2025 IST

चंडीगढ़, 20 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा में बहुत जल्द प्रदेश का पहला इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बनने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए हरियाणा सरकार से अनुकूल जमीन की व्यवस्था करने के लिए कहा है। केंद्र का पत्र मिलने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर 300 एकड़ जमीन चिह्नित करने के लिए कहा गया है। जिला उपायुक्तों की िरपोर्ट आने के बाद सबसे उपयुक्त जमीनों का प्रस्ताव हरियाणा की ओर से केंद्रीय मंत्रालय को भेजा जाएगा। केंद्रीय मंत्रालय की टीम जमीनों का मौके पर पहुंच कर मुआयना करेगी। इसके बाद ही तय होगा कि किस जिले को आईटीआई का तोहफा मिलेगा। केंद्र की मंजूरी के बाद प्रशासनिक अधिकारी जहां अभी शांत हैं, वहीं प्रदेश के कई सांसदों ने आईआईटी को अपने क्षेत्र में लेकर जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सांसद भी जमीन की तलाश कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement