मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में बनेगा 700 बिस्तरों का अस्पताल

10:09 AM Sep 30, 2024 IST

गुरुग्राम (हप्र) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा की कि भाजपा के पुन: सत्ता में आने के बाद गुरुग्राम में एक 700 बिस्तरों का अस्पताल बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 100 एकड़ में वर्ल्ड क्लास इंटेक हब विकसित किया जाएगा जिसमें हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसके साथ ही जीरो लैंडफिल और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था की जाएगी। यहां विश्वकर्मा विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जाएगी। अरावली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जंगल सफारी के प्रोजेक्ट को भी सिरे चढ़ाने का काम किया जाएगा। शाह यहां बादशाहपुर हलके से भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह के समर्थन में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि ‘बादशाहपुर वालों आप राव नरबीर सिंह को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजने का काम कीजिए, इनको बड़ा आदमी बनाने का काम हमारी सरकार करेगी’। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि वह पूरा हिसाब लेकर बादशाहपुर आए हैं। इन दस सालों में यूपीए सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए महज 41 हजार करोड़ दिए। वहीं 2014 से लेकर 2024 तक के दस साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को 2 लाख 92 हजार करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए दी है। पीएम मोदी को हरियाणा प्रदेश से विशेष लगाव है तभी इस छोटे से प्रदेश को लाखों करोड़ रुपये दिए गए। गुरुग्राम में 576 एकड़ में भूमि विकसित की गई, 9600 करोड़ रुपये की राशि से द्वारका एक्सप्रेस वे जैसी परियोजना को भाजपा सरकार ने सिरे चढ़ाया।

Advertisement

Advertisement