मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैवलर की टक्कर से स्कूल जा रहे 4 वर्षीय मासूम की मौत

07:54 AM Jul 02, 2025 IST

फरीदाबाद, 1 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-तीन में एक ट्रैवलर की टक्कर से चार वर्ष के बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां को घायल हो गई। उन्हें सेक्टर-आठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रैवलर को मौके पर छोड़ कर भाग गया। राजा नाहर सिंह कॉलोनी की गली नंबर-2 में राजेश का चार वर्ष का बेटा मरीन एक निजी अस्पताल की नर्सरी में पढ़ता था। मंगलवार को दोपहर बाद उसकी मां तानिया उसे स्कूल लेकर घर जा रही थी। सड़क पार करते समय पीछे से एक ट्रैवलर ने मां-बेटा को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों मां-बेटा घायल हो गए। उन्हें आसपास के लोग तुरंत सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बच्चे मरीन को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement