अर्की के काथला में दुपट्टे के सहारे पेड़ से झूला 14 वर्षीय बालक
08:02 AM Jan 22, 2025 IST
Advertisement
सोलन ,21 जनवरी (निस)
अर्की थाने के अंतर्गत काथला गांव निवासी एक 14 वर्षीय बालक ने घर के सामने खड़े एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे फंदा लगा कर जान दे दी। उसे फंदे से उतारकर एम्स बिलासपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक ने फंदा क्यों लगाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एम्स बिलासुपर से फोन पर अर्की थाने को सूचित किया गया कि अर्की पुलिस थाना क्षेत्र के जयनगर क्षेत्र के काथला गांव निवासी एक बालक को मृत अवस्था में चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इस पर अर्की पुलिस एम्स बिलासपुर पहुंची जहां बालक का शव उसे मिला। उसके शरीर की प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
Advertisement
Advertisement