मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनलाइन क्लास लगवाने के लिए 12 साल के छात्र ने भेजा था ईमेल

07:07 AM Dec 22, 2024 IST

गुरुग्राम, 21 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-65 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल में ब्लॉस्ट की धमकी स्कूल के ही 12 साल के छात्र ने दी थी। छात्र ने शनिवार काे पुलिस पूछताछ में इस धमकी का कारण बताया कि वह स्कूल में ऑनलाइन क्लॉस लगवाना चाहता था। इसलिए उसने ईमेल पर धमकी दी थी। पुलिस ने छात्र की पहचान करके उसे जांच में शामिल किया है।
जानकारी के अनुसार बीती 18 दिसंबर को सेक्टर-65 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल में ब्लॉस्ट की धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली थी। स्कूल की ओर से शिकायत पर साइबर क्राइम साउथ थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। मामले में साइबर क्राइम साउथ थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने इस धमकी की तहकीकात की। 12 वर्षीय नाबालिग की पहचान करके उसे जांच में शामिल कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नाबालिग इसी स्कूल का छात्र है। उसने स्कूल में ऑनलाइन क्लास लगवाने के लिए स्कूल में बम धमाके की धमकी दी थी।

Advertisement

Advertisement