मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नियमों का उल्लंघन करके बनाई गईं 97 ऊंची इमारतें

04:20 AM Dec 25, 2024 IST
मोहाली, 24 दिसंबर (निस)मोहाली के सोहाना गांव में बेसमेंट की खुदाई के कारण बगल की इमारत गिरने से दो नौजवानों की मौत के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। आज मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने निगम के अंतर्गत आने वाले गांवों में अनधिकृत दुकानों के मुद्दे को लेकर मोहाली निगम कमिश्नर टी. बेनिथ और बिल्डिंग ब्रांच के साथ-साथ फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल विशेष रूप से उपस्थित थे। मीटिंग में यह बात सामने आई कि निगम सर्वे में निगम अधीन 6 गांवों में 97 बिल्डिंग्स नियमों का उल्लंघन करके तय सीमा से कहीं ज्यादा ऊंची हैं और कई लाल डोरे के बाहर भी हैं।
Advertisement

बैठक के बाद इस बारे में जानकारी देते हुए मेयर सिद्धू ने बताया कि गांवों में तीन मंजिला इमारत ही मंजूर हैं। इसके ऊपर किये निर्माणों को तुड़वाया जाएगा। मेयर ने बैठक के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए कि वे गांवों में बनी सभी इमारतों के अग्नि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण करें क्योंकि किसी भी दुर्घटना के दौरान आग लगने का सबसे अधिक खतरा होता है। मेयर ने बताया कि बिल्डिंग ब्रांच ने बिना नक्शे पास कराए बन रहे भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का इंजीनियरिंग विभाग गांवों की रेड लाइन के अंदर बनी सभी इमारतों की मजबूती की भी जांच कर रहा है और कमजोर इमारतों की रिपोर्ट मिलने के बाद उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन भवनों की ऊंचाई निर्धारित सीमा से अधिक है, उन्हें नोटिस जारी कर सुधार करने को कहा जाएगा। ऐसा न होने पर नगर निगम स्वयं कार्रवाई करेगा और सारा खर्च भवन मालिक से वसूला जाएगा।

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement